Saif Ali Khan Attacked: अभिनेता सैफ अली खान पर घर में घुसकर हमला

दैनिक सांध्य बन्धु मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर बुधवार देर रात मुंबई के खार स्थित उनके घर में चाकू से हमला किया गया। इस घटना में सैफ के गले, पीठ, सिर और हाथ पर गंभीर चोटें आईं। उन्हें रात करीब 3:30 बजे लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी सर्जरी की गई।

अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने बताया कि सैफ को छह बार चाकू मारा गया, जिनमें से दो घाव काफी गहरे हैं। एक चोट रीढ़ की हड्डी के पास है। डॉक्टरों की टीम उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

पुलिस के अनुसार, घटना के समय एक अज्ञात व्यक्ति सैफ के घर में घुसा और उनकी नौकरानी से बहस की। सैफ ने मामले को सुलझाने की कोशिश की, लेकिन उस व्यक्ति ने उन पर हमला कर दिया। हमले के पीछे की वजह को लेकर अलग-अलग बयान सामने आए हैं। सैफ की टीम का कहना है कि यह चोरी की कोशिश थी, जबकि पुलिस अभी जांच कर रही है।

घटना के वक्त सैफ का परिवार कहां था, इस पर जानकारी नहीं मिल पाई है। करीना कपूर हाल ही में अपनी बहन करिश्मा कपूर और दोस्तों के साथ पार्टी करती नजर आई थीं। पुलिस ने सैफ के घर से तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

सैफ अली खान और उनका परिवार अक्सर चर्चा में रहता है। हाल ही में उन्होंने स्विट्जरलैंड में नया साल मनाया था। सैफ की नई फिल्म "देवरा" रिलीज हुई थी, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर पाई। इससे पहले भी सितारों के घरों में घुसपैठ की घटनाएं सामने आई हैं। 2023 में शाहरुख खान के घर 'मन्नत' में भी दो अजनबी घुस आए थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post