रत्नेश सोनकर भाजपा के जबलपुर महानगर अध्यक्ष नियुक्त
रत्नेश सोनकर, जो पहले भी पार्टी में जिला महामंत्री का दायित्व निभा चुके हैं,साथ ही नगर निगम में राधाकृष्णन वार्ड से पार्षद और एमआईसी सदस्य भी रह चुके हैं। वर्तमान में उनकी भाभी माधुरी सोनकर नगर निगम में राधाकृष्णन वार्ड से भाजपा की पार्षद है। उनका अनुभव और संगठन में उनकी सक्रियता को देखते हुए उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। राजनीतिक विशेषज्ञों की माने तो शहर की अनसुचित जाति के लिए आरक्षित पूर्व विधान सभा क्षेत्र से आने वाले रत्नेश सोनकर की नियुक्ति से पार्टी ने अनसुचित जातिवर्ग को साधने का कार्य भी किया है। वर्तमान में इस विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के पूर्व कैबिनेट मंत्री लखन घनघोरिया तीसरी बार विधायक हैं ,जो कि जबलपुर जिले में कांग्रेस के इकलौते विधायक हैं।
दैनिक सांध्य बन्धु की सटीकता और विश्वसनीयता पर एक बार फिर लगी मोहर
गौरतलब है कि 14 दिसंबर को सबसे पहले दैनिक सांध्य बंधु ने अपने विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से खबर प्रकाशित की थी कि भाजपा हाईकमान युवा चेहरे रत्नेश सोनकर को जबलपुर भाजपा महानगर अध्यक्ष का दायित्व सौंप सकती है। यह खबर अब सच साबित हुई है, जिससे दैनिक सांध्य बंधु की पत्रकारिता की सटीकता और विश्वसनीयता एक बार फिर साबित हुई है।