दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। सेठी नगर में पिपलेश्वर मंदिर और एमजीएम स्कूल के समीप खुल रही शराब दुकान को लेकर मंगलवार को स्थानीय निवासियों ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि यह दुकान नियमों का उल्लंघन करते हुए खोली जा रही है। शासन के नियमों के अनुसार मंदिर और स्कूल से 100 मीटर की दूरी के भीतर शराब दुकान संचालित नहीं की जा सकती, लेकिन इस नियम की अनदेखी की जा रही है।
स्थानीय लोगों की आपत्तियां:
पिपलेश्वर मंदिर के पुजारी अमन महाराज और स्थानीय निवासी विलसन ने बताया कि पहले यह दुकान गुप्तेश्वर मंदिर रोड पर थी, जिसे अब मंदिर और स्कूल के पास स्थानांतरित किया जा रहा है।
लोगों ने आशंका जताई कि शराब दुकान खुलने से मंदिर आने वाली महिलाओं और स्कूली छात्राओं को असुविधा होगी।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि शराबियों की भीड़ बढ़ने से छेड़खानी और असामाजिक घटनाएं हो सकती हैं।
इसका बच्चों और युवाओं पर नकारात्मक प्रभाव पड़ने की भी चिंता जताई गई
उग्र आंदोलन की चेतावनी:
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि शराब दुकान को जल्द ही किसी अन्य स्थान पर नहीं हटाया गया, तो वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
Tags
jabalpur