दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कार से बरामद 52 किलो सोना और करोड़ों रुपए नकदी के मामले में जांच के दौरान हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। इस केस में तीन जांच एजेंसियों का मोस्ट वांटेड पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा जल्द ही सरेंडर कर सकता है।
सूत्रों के अनुसार, सौरभ शर्मा अपनी पत्नी के साथ लोकायुक्त के सामने पेश हो सकता है। खबरों की मानें तो दोनों जल्द ही दुबई से भारत लौट सकते हैं। लोकायुक्त के सामने पेश होते ही सौरभ शर्मा की गिरफ्तारी तय मानी जा रही है।
सौरभ शर्मा के खिलाफ लोकायुक्त की ओर से नोटिस और पुलिस का लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया है। 19 दिसंबर को सौरभ के घर लोकायुक्त ने छापा मारा था, जबकि 27 दिसंबर को पुलिस ने भी दबिश दी थी। अब मामले में सौरभ के सरेंडर करने की अटकलें तेज हो गई हैं।