दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जनपद पंचायत पाटन में एक दिन से अल्पविराम कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमें सर्वप्रथम सीईओ जनपद पंचायत पाटन के मुकेश प्रभारी वर्मा, डिंडोरी जिले की मास्टर ट्रेनर मंजूषा शर्मा,नरसिंहपुर की विप्रा मोदी, जबलपुर जिले की समन्वयक दीप्ति ठाकुर,डॉ मनीषा खरे,सुनीता शर्मा,शिव राम पटेल के द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया एवं अतिथियों के स्वागत के पश्चात अतिथियों का स्वागत पौधे देकर किया गया। राज्य आनंद संस्थान की परिकल्पना को एक वीडियो के माध्यम से बताया। एवं सत्रों में दीप्ति ठाकुर के द्वारा जीवन का लेखा-जोखा विप्रा मोदी के द्वारा मेरे रिश्ते,आनंद की ओर और मंजूषा शर्मा के द्वारा फ्रीडम ग्लास के सत्र के माध्यम से बताया गया कि हम अपने जीवन के उद्देश्य को समझें और कैसे जीवन को जिए इस कार्यक्रम में 60 प्रतिभागियों के द्वारा सहभागिता दी गई।
चाय स्वल्पाहार एवं खान की व्यवस्था की गई सभी प्रतिभागियों को फोल्डर पेन नोटपैड और सर्टिफिकेट वितरण किया गया कार्यक्रम में एसडीएम मानवेंद्र सिंह राजपूत ने सराहना की कि ऐसे कार्यक्रम शासन के सराहनीय हैं जो कि हर विभाग में किए जाने चाहिए। सभी प्रतिभागियों ने फीडबैक के द्वारा कार्यक्रम की प्रशंसा की। कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन में पूनम गौड़, विकासखंड समन्वयक स्मरण निवेदिता कश्यप विकास, समन्वय गरिमा, प्रजापति समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी विवेक नामदेव, कंप्यूटर ऑपरेटर की भूमिका सराहनीय रही। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन श्री संजय जैन के द्वारा किया गया।
Tags
jabalpur