Jabalpur News: शराब के नशे में नाले में गिरा युवक

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। बीती रात धनवंतरी नगर चौक पर एक युवक शराब के नशे में नाले में गिर गया। नाले के अंदर से वह जोर-जोर से आवाजें लगा रहा था, जिसे देखकर स्थानीय लोग उसकी मदद के लिए आगे आए। हालांकि, युवक के असहयोग और नाटकीय व्यवहार के चलते वे उसे बाहर निकालने में नाकाम रहे।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर की मदद

घटना की सूचना क्षेत्रीय पार्षद ने पुलिस को दी। कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से युवक को नाले से बाहर निकाला। लेकिन नाले से बाहर आने के बाद भी युवक चिल्लाता रहा और हंगामा करता रहा।

नागपुर से रिश्तेदार के घर आया था युवक

जानकारी के अनुसार, युवक नागपुर से धनवंतरी नगर में अपने किसी रिश्तेदार के घर आया था। उसने रात में अत्यधिक शराब का सेवन कर लिया था, जिसके कारण वह खुद पर नियंत्रण नहीं रख सका और नाले में जा गिरा।

Post a Comment

Previous Post Next Post