Jabalpur News: कैंट आरसी ग्राउंड में आर्मी ने चलाई जेसीबी, बगीचों के रहवासियों ने किया विरोध

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शनिवार सुबह कैंट क्षेत्र में आर्मी क्यूआरटी द्वारा की गई कार्यवाही ने बगीचा क्षेत्रों में रहने वालों के होश उड़ा दिए। आर्मी क्यूआरटी की टीम ने पेंटीनाका-गोराबाजार मार्ग स्थित आरसी ग्राउंड में रास्तों को बंद करने के उद्देश्य से जेसीबी के माध्यम से गड्ढे खुदवाए। यह कार्यवाही संभवतः बाउंड्री वॉल के निर्माण की तैयारी के तहत की जा रही थी।

ग्राउंड से लगे बगीचों के रहवासियों को जब पता चला कि उनके आवागमन के रास्ते बंद हो सकते हैं, तो उन्होंने आर्मी की गतिविधियों का विरोध करना शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और पुलिस बल मौके पर पहुंचे। विरोध बढ़ता देख, आर्मी की टीम ने अपनी कार्यवाही को रोक लिया।

क्षेत्रीय निवासी नीलम चंसौरिया ने बताया कि आर्मी की क्यूआरटी ने बिना किसी सूचना और नोटिस के अचानक रास्ते बंद कर दिए। जब उन्होंने इस बारे में सैन्य जवानों से पूछा, तो कोई जवाब नहीं मिला। साथ ही, उन्होंने कहा कि आर्मी को इस कार्यवाही से पहले पुलिस को सूचित करना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया।

पूर्व बोर्ड मेंबर सुंदर अग्रवाल ने बताया कि आर्मी क्यूआरटी पूरे ग्राउंड को चारदीवारी से घेरना चाहती है, लेकिन इससे ग्राउंड से लगे बगीचों के रहवासियों के आवागमन के रास्ते बंद हो जाएंगे। इस वजह से क्षेत्रीय नागरिकों ने आर्मी की कार्यवाही का विरोध किया। अब इस मामले में आर्मी के आला अधिकारियों से चर्चा की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post