दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। माढ़ोताल थाना क्षेत्र के दीनदयाल चौक पर देर रात करीब 12 बजे एक युवक पर गोली चलने का मामला सामने आया है। युवक की पहचान शिवा रैकवार के रूप में हुई है, जिसे गोली लगने के कारण पीठ और हाथ में चोटें आई हैं। घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत जांच शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार, शिवा रैकवार पर हत्या का मामला चल रहा है, जो अभी न्यायालय में विचाराधीन है। फिलहाल, पुलिस यह जांच कर रही है कि क्या यह गोलीबारी उसी पुराने मामले से संबंधित है या फिर किसी अन्य वजह से घटना घटित हुई है। पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया है, जिससे मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस आरोपियों के बारे में और जानकारी जुटाने के लिए घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है। वहीं हमले में घायल हुए शिवा रैकवार को उपचार के लिए मेडिकल भेजा गया है, जहां डॉक्टरों के अनुसार शिवा की हालत खतरे से बाहर है।
Tags
jabalpur