Jabalpur News: कुख्यात सटोरिये सूरज पटेल उर्फ फिरोज के सट्टे के अड्डे पर छापा

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना मदनमहल पुलिस ने कुख्यात सटोरिये सूरज पटेल उर्फ फिरोज के सट्टे के अड्डे पर छापा मारते हुए उसे सट्टा लिखते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया और 5 हजार 150 रुपये नगद जब्त किए।

थाना प्रभारी प्रवीण धुर्वे ने बताया कि गत शाम मुखबिर से सूचना मिली कि अकबर का बाड़ा में सूरज उर्फ फिरोज नाम का व्यक्ति अवैध सट्टा लिखकर धन अर्जित कर रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश दी और सूरज पटेल को सट्टा पट्टी लिखते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।

आरोपी के पास से 3 सट्टा पट्टी बुक, एक पेन, लगवाड़ी और 5 हजार 150 रुपये नगद जब्त किए गए। सूरज पटेल के खिलाफ धारा 4 (ए) सट्टा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

उल्लेखनीय है कि सूरज पटेल थाना मदनमहल का निगरानी बदमाश और कुख्यात सटोरिया है। उसके खिलाफ थाना मदनमहल में 63 और थाना गढ़ा में 20 अपराध पंजीबद्ध हैं, जिनमें हत्या के प्रयास, लूट, बमबाजी, अवैध वसूली, सट्टा, शराब, छेड़छाड़, मारपीट और आर्म्स एक्ट जैसे अपराध शामिल हैं। इसके बावजूद, सूरज पटेल ने अपनी आदतों में सुधार नहीं किया और लगातार अपराध करता रहा है। 2021 में उसके खिलाफ एन.एस.ए. के तहत कार्रवाई कर जेल भेजा गया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post