दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना घमापुर क्षेत्र में शराब के लिए पैसों की मांग को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति पर तलवार से हमला कर गंभीर चोट पहुंचाई गई, जबकि बीच-बचाव करने आए व्यक्ति पर बेसबॉल के डंडे से हमला कर घायल कर दिया गया।
घटना की रिपोर्ट बल्दी कोरी की दफाई निवासी श्रीमती खुशबू साहू ने दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि गुरुवार शाम 7:30 बजे जब वह अपने पति सुरेंद्र साहू के साथ घर पर खाना खा रही थीं, तभी घर के बाहर से अजय उर्फ अज्जू चौधरी ने उनके पति को गाली-गलौज करते हुए बाहर बुलाया। अज्जू के साथ रोबिन कोरी भी मौजूद था।
अज्जू चौधरी ने तलवार ले रखी थी और रोबिन कोरी बेसबॉल का डंडा लिए हुए था। अज्जू ने सुरेंद्र से शराब पीने के लिए 1000 रुपये की मांग की। पैसे देने से इनकार करने पर अज्जू ने तलवार से सुरेंद्र साहू के माथे पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
बीच-बचाव करने आए कपिल वंशकार पर रोबिन कोरी ने बेसबॉल के डंडे से हमला कर दिया, जिससे उसके सिर में चोट आई। घटना के बाद दोनों आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
खुशबू साहू की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 296, 115(1), 119(1), 118(1), 3(5), 351(2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी गई है। हमले में घायल सुरेंद्र साहू और कपिल वंशकार का निजी अस्पताल में इलाज जारी है।