दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 128 वीं जयंती पर रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा गुरूवार को सेंट्रल एकेडमी स्कूल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। पराक्रम फाउंडेशन के सहयोग से लगाए गए शिविर का शुभारंभ वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. पवन स्थापक ने किया। शिविर में नागरिकों के निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ रक्तचाप, शुगर, नेत्र एवं अन्य स्वास्थ्य संबंधी जांचें भी की गईं। साथ ही संस्थाओं द्वारा रक्तदाताओं और नागरिकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव आशीष दीक्षित, प्रदेश प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य डॉ. सुनील मिश्रा, कार्यकारिणी सदस्य सुनील गर्ग, जिला चिकित्सालय की ब्लड बैंक प्रभारी डॉ अमिता जैन एवं मेडिकल के ब्लड बैंक प्रभारी डॉ चनपुरिया तथा पराक्रम फाउंडेशन के सचिव प्रताप आदित्य बोस उपस्थित थे।
Tags
jabalpur