दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। संस्कारधानी जबलपुर में गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में ध्वजारोहण लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह करेंगे। प्रदेश सरकार द्वारा इसकी आधिकारिक जानकारी दी गई है।
इससे पहले जबलपुर में ध्वजारोहण के लिए उपमुख्यमंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा का नाम सामने आया था। बाद में कलेक्टर दीपक सक्सेना के ध्वजारोहण करने की बात कही गई थी। हालांकि, कार्यक्रम में बदलाव किया गया और अब प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ध्वजारोहण करेंगे।
मंत्री राकेश सिंह पहले छिंदवाड़ा के मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करने वाले थे, लेकिन अब वहां स्थानीय कलेक्टर ध्वजारोहण करेंगे।
Tags
jabalpur