दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना गोराबाजार क्षेत्र में आज सुबह एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान बिंदू चौधरी (35 वर्ष) निवासी धोबीघाट, हनुमान मंदिर के सामने के रूप में हुई है। सुबह करीब 6 बजे बिंदू चौधरी की बेटी काजल चौधरी ने अपने चाचा संतोष चौधरी को सूचना दी कि उनके पिता घर के अंदर बल्ली में तात की रस्सी से फांसी पर लटके हुए हैं। संतोष चौधरी जब घटनास्थल पर पहुंचे तो बिंदू चौधरी मृत अवस्था में पाए गए। परिजनों के अनुसार, बिंदू चौधरी लंबे समय से शराब और गांजा पीने के आदी थे और अक्सर नशे की हालत में रहते थे। उनके इसी आचरण के चलते परिवार में तनाव की स्थिति रहती थी। थाना गोराबाजार पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का कारण नशे की लत बताया जा रहा है।