दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना रांझी में आज विकास समुद्रे (32 वर्ष) निवासी मस्ताना चौक पुरानी बस्ती ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि गत रात करीब 10:30 बजे वह अपनी दादी से पेंशन का पैसा लेकर घर लौट रहा था, तभी चिन्टू उर्फ अंकित समुद्रे और वीरू समुद्रे ने उससे शराब पीने के लिए 1,000 रुपये की मांग की। रुपये देने से मना करने पर दोनों ने गाली-गलौज की और मारपीट शुरू कर दी। वीरू ने डंडे से और चिन्टू ने हंसिए से हमला कर विकास के दोनों पैरों में चोट पहुंचाई। बाद में दोनों आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी और फरार हो गए। पुलिस ने धारा 296, 119(1), 118(1), 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।