दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। बिजली विभाग की विजलेंस टीम ने फूटाताल में एक बंगले पर छापा मारा, जहां बिजली चोरी की जा रही थी। विभाग की टीम ने पाया कि राकेश नामदेव के बंगले में चोरी की बिजली से पूरा बंगला रोशन हो रहा था और ई-रिक्शा भी चार्ज हो रहे थे। बिजली विभाग के कार्यपालन यंत्री एलके नामदेव ने बताया कि राकेश नामदेव का पिछले कुछ महीनों से ₹70,000 का बिल बाकी था, लेकिन रिकॉर्ड में बिल कम आ रहा था। छापे के दौरान पता चला कि उन्होंने शंट लगाकर बिजली चोरी कर रहे थे। विभाग ने पंचनामा तैयार कर बिजली चोरी का प्रकरण दर्ज किया है।