दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान: 5 फरवरी को वोटिंग, 8 को आएंगे नतीजे

दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान आज 7 जनवरी को चुनाव आयोग ने कर दिया है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने जानकारी दी कि दिल्ली विधानसभा चुनाव एक ही चरण में 5 फरवरी को होंगे। वहीं, चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। इस चुनाव के लिए 33 हजार मतदान केंद्र बनाए जाएंगे और कुल 1 करोड़ 55 लाख 24 हजार 858 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे, जिसमें 84 लाख 49 हजार 665 पुरुष और 71 लाख 73 हजार 952 महिला मतदाता शामिल हैं।

चुनाव आयोग ने बताया कि 10 जनवरी को नोटिफिकेशन जारी होने के बाद 17 जनवरी तक प्रत्याशी नामांकन कर सकते हैं। 18 जनवरी को स्क्रूटनी होगी और 20 जनवरी को नाम वापस लेने की अंतिम तारीख होगी।

दिल्ली विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल 23 फरवरी 2025 को समाप्त हो रहा है। मुख्य चुनाव आयुक्त ने ईवीएम पर उठाए जा रहे सवालों पर स्पष्ट किया कि ईवीएम मशीन पूरी तरह सुरक्षित हैं और इसमें किसी तरह की छेड़छाड़ की बात निराधार है।

पिछले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 62 सीटें हासिल की थी, जबकि भाजपा को केवल 8 सीटें मिली थीं। कांग्रेस को पिछले चुनाव में कोई सीट नहीं मिली थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post