व्यापारी संगठनों की अधिकारियों के साथ बैठक
दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। बुधवार को जबलपुर के विभिन्न व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने शहर के मध्य में विकराल होती ट्रैफिक समस्या के समाधान के लिए नगर निगम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्रीमति सोनाली दुबे और निगम अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई जिसमें यातायात व्यवस्था और पार्किंग को लेकर व्यापारिक संगठनों ने अपने सुझाव दिये वहीं प्रशासन ने व्यापारियों से सहयोग मांगा।
व्यापारी प्रतिनिधियों ने अधिकारियों को बताया कि शहर में ट्रैफिक जाम और पार्किंग की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है, जिससे न केवल व्यापारियों को, बल्कि शहरवासियों को भी रोजाना परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने मांग रखी की कि रात के बाजारों में विशेष व्यवस्था की जाए, ताकि खाने-पीने और कपड़े आदि के बाजारों को अलग-अलग स्थानों पर व्यवस्थित किया जा सके और यातायात पर दबाव कम किया जा सके।
व्यापारी संगठनों ने यह सुझाव भी दिया कि शहर में पार्किंग व्यवस्था को सुधारने के लिए व्यापक प्रचार किया जाए। इसके लिए बैनर और पोस्टर के माध्यम से पार्किंग के उचित स्थानों की जानकारी दी जाए, ताकि लोग अवैध स्थानों पर पार्किंग करने से बचें। इसके अलावा, व्यापारी संगठनों ने से यह भी अनुरोध किया कि यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए प्राइवेट गार्ड्स को तैनात किया जाए, जो पार्किंग स्थलों पर निगरानी रखें और सड़क पर यातायात के प्रवाह को नियंत्रित करें। व्यापारी संघों ने कहा प्रायवेट गार्ड मुहैया कराने के लिये वे तैयार हैं.
त्योहारों के दौरान ट्रैफिक की समस्या और अधिक बढ़ जाती है, ऐसे में व्यापारी संघों ने यह सुझाव दिया कि त्योहारों के समय विशेष रूप से होमगार्ड जवानों को पुलिस बल के साथ मिलकर ट्रैफिक की निगरानी और नियंत्रण के लिए तैनात किया जाए। इससे न केवल ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर होगी, बल्कि शहर में सुरक्षा की स्थिति भी मजबूत होगी।
इस बैठक में कई प्रमुख व्यापारी संघों के प्रतिनिधि शामिल हुए, जिनमें सराफा एसोसिएशन, थोक कपड़ा व्यापारी संघ, फुटकर कपड़ा व्यापारी संघ, मुकादमगंज व्यापारी संघ, गल्ला मंडी व्यापारी संघ, हार्डवेयर व्यापारी संघ, मछरहाई व्यापारी संघ, सिविक सेंटर व्यापारी संघ, मिलौनी गंज व्यापारी संघ, तिलकभूमि की तलैया व्यापारी संघ, कछियाना व्यापारी संघ आदि प्रमुख थे।
बैठक के अंत में अधिकारियों ने व्यापारियों के सुझावों पर विचार करते हुए उन्हें आश्वासन दिया कि इन समस्याओं का समाधान जल्दी ही किया जाएगा और शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।