दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जयंट्स ग्रुप ऑफ़ जबलपुर ने रतन नगर स्थित सिद्ध सुप्तेश्वर् गणेश मंदिर परिसर मे 11 विभिन्न प्रजाति नीम, कटहल, परिजात, बेल के पौधों का रोपण कर परिसर में उपस्थित जरूरत मंदो को ऊनी कंबल भेंट करते हुए उन्हें स्वल्पाहर भी कराया गया।संतुष्ट लोगो ने दान दाताओं को दुआएं दी । इस मौके पर संस्था की अध्यक्ष श्रीमती रवि अरोरा, सुरेंद्र वर्देय, धवन ने अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम को सफल बनाने मे राजेंद्र वर्मा, सी के मोदी, कामना मोदी, अरविन्द पटेल, सी. जे अरोरा, अजित श्रीवास्तव की अहम भूमिका रही। श्रीमती अनीता वर्देय ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।
Tags
jabalpur