Jabalpur News: मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ ने की वृक्षारोपण के संकल्प की शुरुआत

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ संभाग जबलपुर के संभागीय अधिवेशन में लिए गए संकल्प के अनुसार, शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय जबलपुर के प्राचार्य डॉ राजीव चांडक जी की प्रेरणा से संघ के पूर्व वरिष्ठ पदाधिकारी स्वर्गीय  रामकुमार मेहरा की स्मृति में मेडिकल कॉलेज जबलपुर में वृक्षारोपण कर प्रस्तावना संकल्प को साकार करने की शुरुआत की इसी तरह संघ द्वारा लगातार वृक्षारोपण किए जाएंगे। इस दौरान संघ के प्रदेश महामंत्री अजय दुबे, संभागीय अध्यक्ष विपिन पीपरे, वरिष्ठ सलाहकार प्रशांत श्रीवास्तव, नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण प्रकोष्ठ अध्यक्ष वैद्यनाथन अय्यर, जिला स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष रविंद्र राय,संभागीय कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश पनगरहा, सुनील पाठक, कमलेश बेन्डे, मोहित बर्मन, सुधीर सोनी एवं अन्य साथी उपस्थित रहे

Post a Comment

Previous Post Next Post