दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहपुरा थानांतर्गत ग्राम गंज कटंगा के पास एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की जान चली गई। 25 वर्षीय सुरेंद्र सिंह, जो ग्राम फुलर का निवासी था, रात को अपनी चाय की दुकान बंद कर घर लौट रहा था। हाईवे पर ग्राम गंज कटंगा के पास किसी भारी वाहन ने उसे टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वाहन चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए सुरेंद्र को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस वाहन की पहचान के लिए क्षेत्रीय लोगों से पूछताछ कर रही है।