दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पाटन रोड स्थित भाटिया पेट्रोल पंप के पास एक बड़ी घटना होते-होते बची, जब शिवशक्ति ट्रेवल्स की एक बस से अचानक धुआं निकलने लगा और देखते ही देखते बस में आग लग गई। इस घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया, लेकिन सूझ-बूझ से आग पर काबू पा लिया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस तारादेही तेंदुखेड़ा से जबलपुर आ रही थी। जैसे ही बस भाटिया पेट्रोल पंप के पास पहुंची, इंजन से अचानक धुआं निकलने लगा। देखते ही देखते धुआं विकराल रूप ले लिया, जिसके बाद बस में सवार यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गई। अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई, लेकिन बस के कर्मचारियों और स्थानीय लोगों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।
पाटन पुलिस को घटना की जानकारी दी गई, और पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बस चालक और कर्मियों से आग लगने के कारण के बारे में पूछा, लेकिन कोई भी सही जानकारी नहीं दे पाया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Tags
jabalpur