दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना ओमती में एक महिला से ठगी की शिकायत दर्ज की गई है, जिसमें आरोपी युवक ने "जमाना खराब है" कहकर महिला से उसका सोने का मंगलसूत्र उतरवाया और उसे कागज में लपेटकर लौटा दिया, लेकिन घर पहुंचने पर महिला ने देखा कि मंगलसूत्र की जगह कागज में केवल पत्थर लिपटे हुए थे।
श्रीमती कल्पना अग्रवाल (62 वर्ष), निवासी सैफ नगर, गोहलपुर ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि सुबह लगभग 11:30 बजे वह थैरेपी कराने डॉ. रहीम के पास गई थीं। थैरेपी के बाद जब वह घर लौट रही थीं, तो लगभग 1:30 बजे मालवीय चौक के पास मयूर होटल के सामने एक युवक उनके पास आया और खुद को पुलिस वाला बताते हुए कहा कि "आपका मंगलसूत्र सुरक्षित नहीं है, इसे उतारकर रख लीजिए, क्योंकि जमाना खराब है।"
महिला ने युवक की बात मानते हुए अपना सोने का मंगलसूत्र, जो लगभग 3 तोला वजन का था, उसे युवक को दे दिया। युवक ने कागज में मंगलसूत्र लपेटकर उसे बैग में रखने को कहा और महिला घर चली गई। जब महिला ने बैग में देखा, तो कागज में मंगलसूत्र की जगह पत्थर लिपटे हुए थे।
पुलिस ने महिला की शिकायत पर धारा 318 (4) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।