Jabalpur News: कांग्रेस ने झूठी घोषणाओं के विरोध में फोड़े मटके

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कांग्रेस पार्षद दल ने आज शहर की चारों विधानसभाओं में नगर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कांग्रेसी नेताओं ने नगर निगम के कामकाज और मेयर की घोषणाओं को लेकर विरोध जताया। प्रदर्शन का आयोजन पश्चिम विधानसभा के शारदा चौक के बाद मालवीय चौक, कांचघर और रांझी में भी मटका फोड़कर विरोध प्रदर्शन किया। जहां कांग्रेसी नेताओं ने नगर निगम की खामियों को उजागर किया और जमकर नारेबाजी की। 

नेता प्रतिपक्ष अमरीष मिश्रा, उपनेता प्रतिपक्ष शगुफ्ता उस्मानी और सचेतक अयोध्या तिवारी ने कहा कि महापौर शहर के विकास की बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, लेकिन जब पार्षद उनके पास किसी काम के लिए जाते हैं, तो वे फंड की कमी का रोना रोते हैं। इस अवसर पर पं. अतुल नरेश बाजपेयी, कांग्रेस नगर अध्यक्ष सौरभ शर्मा, दिनेश गुड्डू तामशेतवार, नलिन श्रीवास्तव, रितेश गुप्ता, भानु यादव, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post