Jabalpur Breaking News: कोतवाली थाना क्षेत्र में नकली पुलिस बनकर फिर हुई महिला से ठगी


दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। आज सुबह कोतवाली थाना क्षेत्र में फिर एक महिला ठगी का शिकार हो गई। अज्ञात ठगों ने पुलिस कर्मी बन कर महिला को किसी बहाने से बहलाकर उसके जेवर उतरवा लिए और फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला से पूछताछ कर जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, महिला हनुमानताल जैन मंदिर से अपने घर वापस जा रही थी, तभी कुछ अज्ञात लोगों ने उसे बातों में उलझा लिया और विश्वास में लेकर उसके गहने उतरवा लिए। घटना के बाद ठग मौके से फरार हो गए। महिला को जब ठगी का एहसास हुआ, तो उसने तुरंत स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया।

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। इस तरह की घटनाओं को लेकर पुलिस ने नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को देने की सलाह दी है।

खबर लगातार अपडेट की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post