News Update: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की कार का एक्सीडेंट, ट्रक ने मारी टक्कर

दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की गाड़ी का फंदाटोल लसूलिया के पास एक्सीडेंट हो गया। बताया जा रहा है कि उनकी कार को पीछे से एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि, जीतू पटवारी और उनके स्टाफ को कोई गंभीर चोट नहीं आई है।

इस घटना के बाद कांग्रेस नेता कुणाल चौधरी ने पटवारी की सुरक्षा का मुद्दा उठाया और राज्य सरकार पर सुरक्षा में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म "एक्स" पर पोस्ट करते हुए कहा कि "मोहन सरकार लगातार जीतू पटवारी की सुरक्षा को नजरअंदाज कर रही है। सरकार को तुरंत उचित सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध करानी चाहिए।"

Post a Comment

Previous Post Next Post