दैनिक साध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर के गौरी घाट पर अवैध शराब बिक्री की शिकायत सामने आने पर पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह पुलिस प्रशासन पर भड़क उठे। उन्होंने पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय से सीधे सवाल किया। अवैध शराब रहेगी या फिर आपके अधिकारी, आप ही तय कर लें। यह पूरा घटनाक्रम गत दिवस का है, जब मंत्री राकेश सिंह, महापौर जगत बहादुर अन्नू, नगर निगम अध्यक्ष रिंकू विज, कलेक्टर दीपक सक्सेना, एसपी संपत उपाध्याय और नगर निगम कमिश्नर प्रीति यादव के साथ नर्मदा जयंती की तैयारियों का जायजा लेने गौरी याट पहुंचे थे। इसी दौरान एक व्यक्ति ने गौरी घाट थाना पुलिस पर अवैध शराब बिक्री को लेकर सवाल खड़े कर दिए।
मंत्री बोले- पुलिस सब जानती है, फिर भी कार्रवाई नहीं
मंत्री ने एसपी से कहा कि जनता को सब पता है, पुलिस भी सब जानती है तो फिर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है। उन्होंने पश्चिम विधानसभा के थाना प्रभारियों और एसपी के साथ विशेष बैठक करने की बात कही। मंत्री ने स्पष्ट कर दिया कि यदि शराब बिकनी बंद नहीं हुई तो जिम्मेदार अधिकारियों को पद से हटाना होगा।
पुलिस प्रशासन पर बढ़ा दबाव
मंत्री राकेश सिंह के इस कड़े रुख के बाद पुलिस प्रशासन पर शराब की बिक्री को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने का दबाव बढ़ गया है। अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में कितनी गंभीरता दिखाती है और अवैध शराब बिक्री पर कितना अंकुश लग पाता है।
गौरीघाट में सबसे ज्यादा बिक रही अवैध शराब
स्थानीय नागरिकों ने बैठक के दौरान बताया कि गौरी घाट पर सबसे ज्यादा अवैध शराब बिक रही है, जबकि यह प्रतिबंधित क्षेत्र है। यह सुनकर मंत्री ने एसपी और कलेक्टर की मौजूदगी में पुलिसकर्मियों को जमकर फटकार लगाई।
नर्मदा जयंती पर वाहनों के आवागमन पर रहेगा प्रतिबंध
बैठक के दौरान स्थानीय लोगों ने बताया कि गौरी घाट से आधा किलोमीटर पहले ही पुलिस श्रद्धालुओं को रोक देती है। इस पर मंत्री ने कहा कि घाट पर वाहनों का आना-जाना ठीक नहीं है। इस बार 4 फरवरी को नर्मदा जयंती पर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। मंत्री ने कहा कि मैं खुद पैदल ही घाट तक जाऊंगा। दिव्यांग और बुजुर्गों के लिए ई-रिक्शा की विशेष व्यवस्था की गई है।