दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना घमापुर पुलिस ने पुरानी रंजिश को लेकर हत्या की नीयत से गोली चलाने के मामले में आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। यह घटना आज सुबह उस वक्त घटी जब शुलभ पासी (35) निवासी गोपाल होटल के पास टहलते हुए अपने दो साथियों मोन्टी बाल्मीकि और रोहित पंडित के साथ घर जा रहे थे।
संजना बेंड के पास मेन रोड पर तीन युवक एक्टिवा में सवार होकर पहुंचे, जिनमें से एक युवक शनि स्कूटी चला रहा था, जबकि बीच में गुल्लू रजक और पीछे चिन्ना बैठे थे। आरोप है कि गुल्लू उर्फ रोहित रजक ने पुरानी बुराई को लेकर शुलभ पासी को गालियाँ दीं और फिर पिस्टल से उस पर गोली चला दी। गोली शुलभ के साइड से निकल गई, जिससे उसकी जान तो बच गई, लेकिन अगर वह साइड में न होता तो गोली उसके सीने में लग सकती थी।
गोली की आवाज सुनकर नितिन प्रजापति और शुभम प्रजापति ने मौके पर पहुंचकर आरोपी युवकों को भागते हुए देखा, जिन्होंने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 296, 109(1), 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।