दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना बेलखेड़ा पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 90 पाव देशी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस को रात्रि में मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम सुन्द्रादेही में एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेच रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्काल दबिश दी।
जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची, शराब बेचने वाला व्यक्ति भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम बिनोद लोधी (30) निवासी ग्राम सुन्द्रादेही बताया। पुलिस ने आरोपी के पास से 2 कागज के कार्टून में रखी 90 पाव देशी शराब, जिसकी कीमत करीब 9 हजार रुपए आंकी गई है, जब्त कर ली।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की है।