Jabalpur news: दो गुना अधिभार के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन


दैनिक सांध्य बन्धु  जबलपुर।
  नगर निगम द्वारा 31 मार्च तक टैक्स  जमा नहीं करने पर दो गुना अधिभार का आदेश जारी किए जाने का विरोध कांग्रेस ने किया है। कांग्रेस नेता ठा.प्रवेंद्र सिंह एवं रितेश बंटी गुप्ता के नेतृत्व में नगर निगम आयुक्त प्रीति यादव के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें कहा गया है कि दुगना अधिभार ब्रिटिश काल के शासन की याद दिला रहा है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा आम जनता को ठगा जा रहा हैं दुगना अधिभार बंद नहीं किया गया तो कांग्रेस धरना प्रदर्शन और अमरण अनशन भी करेगी। 

ज्ञापन सौंपने के दौरान नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा, सचेतक अयोध्या तिवारी, ब्रजेश दुबे,बलविंदर मान, पंकज पटेल, अरुण पवार,पंकज निगम, विक्रम ठाकुर,अवधेश गुप्ता, राजीव शर्मा, नीरज पटेल,कलीम खान,आयुष पहारिया,रितेश नोटनानी,बसंती सिंगरहा, सुशीला कानोजिया, मुन्ना सेन, राजेश पटेल, राजकुमार सोनी, दुर्गेश पाठक, आशीष सावले, दीपांशु सिंह,श्याम सोलंकी, राकेश चक्रवर्ती, भरत पटेल, अक्षय विनोदिया, सक्षम गोस्वामी, अमितांश जायसवाल, पवन मेहरा, सौरभ नामदेव, सूरज रजक, सुनील सराठे आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post