Politics News: कमलनाथ ने नाराजगी की खबरों को बताया निराधार, बोले- कांग्रेस की मजबूती के लिए हम सब एक

दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने पार्टी नेताओं से नाराजगी की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने बुधवार को मीडिया में बयान जारी कर कहा कि कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए हम सभी एकजुट हैं और किसी भी प्रकार के विवाद का सवाल ही नहीं उठता।

कमलनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "कांग्रेस की मजबूती और प्रदेश की व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए हम सब कांग्रेसजन एक हैं। विवाद का कोई प्रश्न नहीं है।" उन्होंने मीडिया में चल रही उन खबरों को निराधार बताया, जिनमें उनकी नाराजगी की बात कही जा रही थी।

सोमवार को कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक में कमलनाथ ने नियुक्तियों और पार्टी की बैठकों में उन्हें नजरअंदाज किए जाने पर नाराजगी जताई थी। उन्होंने कहा था, "आजकल ऐसा हो रहा है कि मुझसे पूछे बिना ही नियुक्तियां की जा रही हैं। यहां तक कि बैठकों की सूचना भी मुझे नहीं दी जाती।"

उनकी इस बात का समर्थन पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह और मीनाक्षी नटराजन ने भी किया। दिग्विजय सिंह ने बैठक में कहा, "कमलनाथ जी की बात सही है। बिना एजेंडे के बैठकें बुलाई जाती हैं। एजेंडा भी अंतिम समय में भेजा जाता है, जिससे मीटिंग में ठीक से चर्चा करना मुश्किल हो जाता है।"

दरअसल, पार्टी "जय भीम, जय बापू, जय संविधान" रैली की तैयारियों में जुटी है। इसी सिलसिले में पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की वर्चुअल बैठक हुई थी। बैठक में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कमेटी के अन्य सदस्य जुड़े थे।

कमलनाथ ने अंत में साफ किया कि पार्टी के सभी नेता एकजुट हैं और कांग्रेस की मजबूती के लिए मिलकर काम कर रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post