Jabalpur News: जबलपुर दौरे पर रहेंगे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, जानिए विस्तृत कार्यक्रम

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी 1 फरवरी 2025 को जबलपुर जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान उनके साथ राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा, विधायक एवं पूर्व मंत्री लखन घनघौरिया, पूर्व मंत्री तरुण भानोट भी मौजूद रहेंगे।

दौरे का विस्तृत कार्यक्रम:

प्रातः 09:00 बजे – भोपाल से कार द्वारा बरेली राजमार्ग के रास्ते प्रस्थान

दोपहर 01:00 बजे – जबलपुर के अंधमुख बाईपास पहुँचकर ग्राम टिमरी पाटन में पीड़ित परिवारों से मुलाकात

दोपहर 02:30 बजे – प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात

अपराह्न 03:30 बजे – पत्रकार वार्ता (सर्किट हाउस क्रमांक-02, जबलपुर)

अपराह्न 04:30 बजे – कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात

सायं 05:30 बजे – जबलपुर से कार द्वारा बरेली राजमार्ग होते हुए प्रस्थान

रात्रि 09:30 बजे – भोपाल आगमन

Post a Comment

Previous Post Next Post