दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली। दिल्ली में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के आधिकारिक निवास कपूरथला हाउस में चुनाव आयोग की टीम ने तलाशी अभियान चलाया। यह कार्रवाई भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेताओं की शिकायत के बाद हुई, जिसमें आरोप लगाया गया था कि पंजाब से बड़ी मात्रा में नकदी और शराब लाकर यहां जमा की जा रही है।
बीजेपी की शिकायत पर चुनाव आयोग का एक्शन
बीजेपी नेताओं, जिनमें केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू भी शामिल हैं, ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी कि कपूरथला हाउस से चुनाव के दौरान पैसे बांटे जा रहे हैं। इसके बाद चुनाव आयोग की टीम दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ वहां पहुंची। हालांकि, टीम को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई थी। इस पर पंजाब पुलिस के अधिकारी अपने उच्चाधिकारियों से संपर्क कर रहे थे।
रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) और एसडीएम चाणक्यपुरी ओपी पांडेय ने बताया कि यह कार्रवाई चुनाव आयोग के cVIGIL पोर्टल पर मिली शिकायत के आधार पर की गई है। उन्होंने कहा, "शिकायत हमें 100 मिनट में डिस्पोज करनी होती है, इसलिए हम यहां आए हैं। अंदर जाने की अनुमति मांगी गई है।"
सीएम आतिशी का बीजेपी पर हमला
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने इस कार्रवाई पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा, "बीजेपी वाले दिन-दहाड़े पैसे, जूते, चद्दर बांट रहे हैं, मगर वो नहीं दिखता। एक चुने हुए मुख्यमंत्री के घर पर रेड करने पहुंच जाते हैं। दिल्ली वाले 5 फरवरी को इसका जवाब देंगे।"
आप ने बीजेपी पर साधा निशा
आम आदमी पार्टी (AAP) ने इस रेड को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बीजेपी पर हमला बोला। पार्टी ने लिखा, "हार सामने देख, कांप उठी बीजेपी। दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग की आंखों पर भाजपाई पट्टी बंधी है।"
यह मामला चुनावी माहौल में बड़ा राजनीतिक मुद्दा बनता दिख रहा है। अब देखना होगा कि चुनाव आयोग की जांच में क्या सामने आता है और राजनीतिक दल इस मुद्दे को आगे कैसे भुनाते हैं।