Mahakumbh Fire News: महाकुंभ में फिर लगी आग, कई पंडाल जले

दैनिक सांध्य बन्धु प्रयागराज। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 में भगदड़ के बाद गुरुवार को भीड़ में कमी देखी गई। प्रशासन ने सुरक्षा के तहत मेला क्षेत्र को नो-व्हीकल जोन घोषित कर दिया है और VVIP पास भी 4 फरवरी तक रद्द कर दिए गए हैं।

अखिलेश यादव ने पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक वीडियो X (ट्विटर) पर साझा किया, जिसमें एक इंस्पेक्टर पर श्रद्धालुओं के खाने में बालू डालने का आरोप लगाया गया। अखिलेश ने लिखा,

"यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जो लोग महाकुंभ में फंसे श्रद्धालुओं के लिए भोजन-पानी की व्यवस्था कर रहे हैं, उनके सद्प्रयासों पर राजनीतिक विद्वेष वश मिट्टी डाल दी जा रही है। जनता संज्ञान ले।"

महाकुंभ में फिर लगी आग, कई पंडाल जले

गुरुवार को मेला क्षेत्र के सेक्टर-22 में कई पंडाल जलकर खाक हो गए। फायर ब्रिगेड ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। राहत की बात यह रही कि जहां आग लगी, वहां कोई श्रद्धालु मौजूद नहीं था, जिससे जनहानि नहीं हुई।

इससे पहले, 19 जनवरी को भी 180 पंडाल जल गए थे।

भगदड़ में 40 श्रद्धालुओं की मौत, सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर

मौनी अमावस्या पर मंगलवार-बुधवार की रात भगदड़ मच गई थी, जिसमें 35 से 40 लोगों की मौत हो गई। सरकार ने अब तक 30 मौतों की पुष्टि की है, जबकि 60 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

घटना को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है, जिसमें यूपी सरकार से स्टेटस रिपोर्ट और जिम्मेदार अफसरों पर कार्रवाई की मांग की गई है।

डिप्टी सीएम ने की बड़ी कार्रवाई की घोषणा

यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि घटना की जांच के लिए आयोग का गठन किया गया है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इस बीच, DGP प्रशांत कुमार और मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया।

महाकुंभ में अब तक 27.58 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान

महाकुंभ का आज 18वां दिन है। आज शाम 4 बजे तक 1.77 करोड़ लोगों ने स्नान किया है।

अब तक कुल 27.58 करोड़ श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं।

29 जनवरी (मौनी अमावस्या) पर करीब आठ करोड़ श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंचे थे।

सरकार ने 2019 के कुंभ में तैनात दो IAS अधिकारी आशीष गोयल और भानु गोस्वामी को तुरंत प्रयागराज बुलाया है, ताकि व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाया जा सके।

प्रशासन पर उठे सवाल

लगातार अव्यवस्थाओं और भगदड़ जैसी घटनाओं के बाद प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं। श्रद्धालु सुरक्षा और सुविधाओं को लेकर नाराज नजर आ रहे हैं। अब देखना होगा कि सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई और सरकार की जांच में क्या निष्कर्ष निकलता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post