Jabalpur News: गुणवत्ता एवं कार्यकुशलता सुनिश्चित करने के लिये सतत् प्रशिक्षण आवश्यक : लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने निर्माण कार्यों में गुणवत्ता और कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए विभागीय इंजीनियरों के नियमित प्रशिक्षण को अत्यधिक महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम न केवल दक्षता को बढ़ाते हैं, बल्कि कार्य क्षमता में भी वृद्धि करते हैं। मंत्री सिंह निर्माण भवन में प्रदेश स्तरीय कार्यशाला की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे।

उन्होंने 17 जनवरी को प्रदेश के सभी संभागों में एक साथ आयोजित होने वाली कार्यशाला, जिसका विषय सड़क, भवन और पुल निर्माण में गुणवत्ता नियंत्रण और परियोजना प्रबंधन होगा, की रूपरेखा और क्रियान्वयन के बारे में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

मंत्री सिंह ने कहा कि एक विकसित प्रदेश की परिकल्पना को साकार करने में इंजीनियरों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि इंजीनियरों का समय-समय पर प्रशिक्षण किया जाना चाहिए, ताकि वे नवीन निर्माण तकनीकों और समसामयिक विषयों से अवगत रहें।

बैठक में मंत्री सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्यशाला की सभी तैयारियां समय पर पूरी की जाएं। इसके अलावा, विभाग से संबंधित विभिन्न समसामयिक मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा की गई और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में एमडी भवन निर्माण डॉ. पंकज जैन, ईएनसी के.पी.एस. राणा, ईएनसी भवन बघेल सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post