दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। निशातपुरा इलाके में स्थित जनता नगर में ठेकेदार की चाकू घोंपकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने दो और बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इसमें एक बदमाश भैया काला का लड़का है। पूर्व में पुलिस मामले में बदमाश भैया काला को पकड़ चुकी है। सोमवार को बदमाशों को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। सब इंस्पेक्टर आशाेक शर्मा ने बताया कि ठेकेदार की हत्या करने के मामले में आरोपी अरशू उर्फ अर्सलान (19) उमराव कॉलोनी और तारिक कम्मू (29) जेपी नगर को करोंद इलाके से गिरफ्तार किया है। मामले में आरोपी सोहेल और दानिश फरार है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। आरोपियों ने बिजली के तार टूटने जैसे मामूली विवाद में ठेकेदार इरफान अंसारी की हत्या कर दी थी। बदमाशों ने बीच-बचाव करने आए ठेकेदार के भाई पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था, उसका हमीदिया अस्पताल में उपचार जारी है। गिरफ्तार आरोपी भैया काला और तारिक पुराने बदमाश है। वह गौतम नगर के निगरानीशुदा बदमाश है। उनके खिलाफ कई अपराध दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार, उमराव कॉलोनी करोंद निवासी इरफान अंसारी (32) कंस्ट्रक्शन ठेकेदार थे। इन दिनों उनके भाई रईस अंसारी के मकान की कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है। इरफान मकान की छत डालने से लेकर अन्य काम करवा रहे थे। विगत 11 जनवरी को सेंट्रिंग प्लेट की एक बल्ली बाहर की ओर पड़ोस में रहने वाले भैया उर्फ काले के बिजली के तार पर गिर गई। तार टूटने को लेकर भैया काले और उसके बेटे अरशू ने जमकर हंगामा किया। उस समय लोगों ने समझाइश देकर मामला शांत करा दिया था। लेकिन कुछ देर बाद शाम होते ही भैया काला और उसके पुत्र अरशू ने अपने साथियों के साथ घर में घुसकर इरफान अंसारी पर धारदार हथियारों से हमला बोल दिया था।
Tags
bhopal