Jabalpur News: फंदे पर लटका मिला 17 वर्षीय छात्रा का शव ; मामा बोले- पिता की दूसरी शादी और चोरी के आरोप से थी परेशान

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर।
 संजीवनी नगर थाना क्षेत्र की चंदन कॉलोनी में 10वीं की 17 वर्षीय छात्रा का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ पाया गया। इस घटना में मृतका के मामा ने छात्रा के पिता पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

मृतका के मामा नीरज मिश्रा ने दावा किया कि उनकी भांजी की मौत संदिग्ध है। उन्होंने बताया कि छात्रा के पिता ने दो शादियां की थीं और बेटी की देखभाल पर ध्यान नहीं देते थे। इसके अलावा, कुछ समय पहले छात्रा पर चोरी का आरोप भी लगाया गया था, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान थी। एक अन्य मामा नरेंद्र मिश्रा ने कहा कि उनकी भांजी आत्महत्या नहीं कर सकती।

घटना के बाद यह जानकारी सामने आई कि छात्रा ने कथित रूप से एक सुसाइड नोट छोड़ा है। हालांकि, पुलिस ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। परिजनों के अनुसार, छात्रा घटना के दिन स्कूल से अच्छे मूड में घर लौटी थी। वह पढ़ाई में अच्छी थी और एनसीसी की सक्रिय सदस्य भी थी।

संजीवनी नगर थाने की एसआई ऋतु उपाध्याय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि उन्हें छात्रा की मौत की सूचना 3 घंटे की देरी से दी गई, जिससे घटना पर संदेह और बढ़ गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post