दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पाटन थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ गाली गलौज और मारपीट करने का मामला सामने आया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।
श्रीमती सोनल यादव, उम्र 28 वर्ष, निवासी ग्राम बिल्थरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके पति सुबह से ही लक्ष्मीबाई साहू कॉलेज में काम पर गए थे। शाम लगभग 4:30 बजे वह घर के सामने लगे नल में पानी भरने गई, तभी घर के पीछे रहने वाला बब्बू उर्फ संतोष चौधरी आकर उसके साथ गाली गलौज करने लगा।
जब सोनल ने गालियां देने से मना किया तो आरोपी ने शराब पीने के लिए ₹500 की मांग की। रूपये न देने पर आरोपी ने सोनल को थप्पड़ मारा और धक्का देकर गिरा दिया। आसपास के लोगों ने बीच बचाव किया, तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी और मौके से भाग गया।
पुलिस ने सोनल यादव की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ धारा 296, 115(2), 119(1), 351(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।