दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। ओमती थाना पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर नशा करते हुए एक आरोपी युवक को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से 5 ग्राम गांजा और चिलम बरामद किया। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पुल नंबर 3 के पास एक युवक चिलम में गांजा भरकर पी रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिये का युवक चिलम पीते हुए पाया। पुलिस को देख आरोपी ने भागने की कोशिश की, लेकिन उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। आरोपी ने अपना नाम विवेक अधिकार, उम्र 22 वर्ष, निवासी स्कूल के पास, सीता पहाड़ी, बजरिया, थाना गोराबजार बताया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक चिलम, माचिस की डिब्बी और एक पन्नी में लगभग 5 ग्राम गांजा जब्त किया। आरोपी के खिलाफ धारा 8/27 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है।