Jabalpur News: कृषि उपज मंडी गेट के पास मिला महिला का शव

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना विजयनगर क्षेत्र में आज सुबह लगभग 10 बजे कृषि उपज मंडी गेट के पास एक अज्ञात महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतका की उम्र लगभग 40-45 वर्ष बताई जा रही है। सूचना देने वाले प्रतीक गुप्ता (31) निवासी कसौधन नगर, ग्रीन सिटी, माढ़ोताल ने पुलिस को जानकारी दी।

मृतका कत्थाई रंग की साड़ी, हल्के पीले रंग का स्वेटर और पैरों में पायल पहने हुए थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा तैयार किया और मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी है। महिला की पहचान और मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस गहनता से जांच कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post