BJP District President Breaking News: एमपी में भाजपा ने 15 और जिला अध्यक्षों की घोषणा की

दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 15 और जिलों के लिए जिला अध्यक्षों के नामों की घोषणा की है। इसके साथ ही अब तक कुल 47 जिलाध्यक्ष घोषित किए जा चुके हैं। भाजपा इससे पहले तीन चरणों में 32 जिला अध्यक्षों के नाम जारी कर चुकी थी।

इस बार नर्मदापुरम में पहली बार महिला को जिला अध्यक्ष की कमान सौंपी गई है, जो संगठनात्मक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। भाजपा राज्य में कुल 62 संगठनात्मक जिलों के अध्यक्षों की घोषणा कर रही है, जिसमें अब 15 जिलों के अध्यक्षों के नामों की घोषणा होना बाकी है।

बुधवार को इन्हें जिला अध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा

Post a Comment

Previous Post Next Post