दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। ब्रेल लिपि के जनक लुई ब्रेल की जयंती के उपलक्ष्य में आज संभागीय समावेशी शिक्षा प्रकोष्ठ द्वारा प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थान (पीएसएम) में संभाग स्तरीय समारोह आयोजित किया गया। समारोह का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा एवं लुई ब्रेल के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। होम साइंस कॉलेज के हिंदी विभाग के अध्यक्ष वेद प्रकाश नारंग के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस समारोह में दृष्टिबाधित दिव्यांगों के लिए शिक्षा, अध्ययन, अध्यापन, रोजगार, स्व-रोजगार एवं पुनर्वास आदि विषयों पर ब्रेल लिपि की उपयोगिता पर प्रकाश डाला गया।
समारोह के विशिष्ट अतिथि पंजाब नेशनल बैंक के मण्डल कार्यालय के वरिष्ठ प्रबंधक कमल नारायण वर्मा थे। प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थान के प्राचार्य डॉ राम मोहन तिवारी ने इसकी अध्यक्षता की। इस अवसर पर समावेशी शिक्षा प्रकोष्ठ के संभागीय प्रभारी डॉ. राम नरेश पटेल भी मंचासीन थे। समारोह का संचालन डॉ. प्रमोद श्रीवास्तव ने किया।
Tags
jabalpur