दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा की डायरी में बीजेपी के बड़े नेताओं, मंत्रियों और अधिकारियों के नाम होने का दावा किया। उन्होंने कहा कि इस डायरी का सत्यापन होना चाहिए क्योंकि सौरभ शर्मा और उसकी डायरी का अस्तित्व खतरे में है।
पटवारी ने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचारियों का एक बड़ा समूह आपस में लड़ रहा है, एक दूसरे को चोर बता रहा है और शिकायत कर रहा है। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी जनता के लिए कुछ नहीं कर रही और अपने मंत्रियों और नेताओं के भ्रष्टाचार को छिपा रही है।
पटवारी ने कहा कि लोकायुक्त, ईडी और इनकम टैक्स ने अब तक यह नहीं कबूल किया है कि उनके पास सौरभ शर्मा की डायरी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सौरभ शर्मा और उसकी डायरी के अस्तित्व को बचाने के लिए सरकार और जांच एजेंसियों को कार्रवाई करनी चाहिए।
पटवारी ने दावा किया कि सौरभ शर्मा की डायरी में बीजेपी के कई प्रमुख नेताओं और पूर्व मंत्रियों के नाम हैं, और यह डायरी इन भ्रष्टाचारियों के खिलाफ एक महत्वपूर्ण दस्तावेज हो सकती है।
पटवारी ने यह भी कहा कि सौरभ शर्मा का भी अस्तित्व खतरे में है और उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है। उन्होंने मांग की कि सौरभ शर्मा और उनकी डायरी के मामले की जांच की जाए ताकि मप्र और देश के लोकतंत्र की रक्षा की जा सके।