दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर नगर निगम ने शुक्रवार को नया बाजार मार्केट में बिना अनुमति किए गए निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। आठ दुकानों में से तीन को तोड़ दिया गया, जबकि तीन दुकानों को सील कर दिया गया। दो दुकानदारों ने 5-5 लाख रुपए के चेक देकर कार्रवाई से मोहलत हासिल की। नगर निगम का कहना है कि इन दुकानों पर 40 करोड़ रुपए से अधिक की वसूली बकाया है।
नया बाजार की 65 दुकानों में से कई दुकानदारों ने बिना अनुमति अतिरिक्त निर्माण कर लिया था। इसके लिए नगर निगम ने कई बार नोटिस जारी किए और पेनल्टी राशि जमा करने का निर्देश दिया। लेकिन दुकानदारों द्वारा राशि जमा न करने और आदेशों की अनदेखी करने के कारण निगम ने कार्रवाई का फैसला लिया।
अतिक्रमण विरोधी अमला शुक्रवार सुबह जेसीबी मशीनों के साथ नया बाजार पहुंचा। विरोध के बावजूद तीन दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया। नगर निगम राजस्व उपायुक्त पीएन सनखेरे ने बताया कि तीन अन्य दुकानों को सील कर दिया गया है।
कार्रवाई के दौरान दो दुकानदारों ने 5-5 लाख रुपए के चेक देकर अपनी दुकानों को सील होने से बचा लिया। उपायुक्त ने बताया कि आगे की कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारियों की सहमति के बाद की जाएगी।
नया बाजार की 65 दुकानों पर नगर निगम का स्वामित्व है। यहां बिना अनुमति किए गए निर्माण के कारण दुकानदारों पर पेनल्टी लगाई गई थी। इनसे करीब 40 करोड़ रुपए की वसूली होनी है। कुछ दुकानदार निगम के आदेशों के खिलाफ हाई कोर्ट गए थे, लेकिन शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए तीन दुकानों को गिरा दिया गया।
नगर निगम के इस कदम से अन्य दुकानदारों में हड़कंप मच गया है। निगम का कहना है कि नियमों का पालन नहीं करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। दुकानदारों को समय रहते पेनल्टी जमा करने और अवैध निर्माण हटाने की सलाह दी गई है।
Tags
jabalpur