Gwalior News: पत्नी की हत्या कर शव जलाया, सबूत मिटाने चंबल में बहाई हड्डियां

दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर।
ग्वालियर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने पत्नी की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने के लिए चंबल के बीहड़ में जला दिया और बची हुई हड्डियों को चंबल नदी में बहा दिया। आरोपी ने हत्या के बाद पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी। मामले में पुलिस ने आरोपी पति, उसके पिता और एम्बुलेंस चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

मूल रूप से मुरैना के कैमारकलां गांव निवासी दीनू टेगौर ने 31 दिसंबर 2024 की रात न्यू ईयर सेलिब्रेशन के बाद अपनी पत्नी चंचल राजे की हत्या कर दी। हत्या से पहले दोनों के बीच दहेज को लेकर विवाद हुआ था। विवाद के बाद चंचल घर छोड़कर चली गई, लेकिन दीनू ने पीछा कर पीताम्बरा नाले के पास उसे फिर से रोक लिया। वहां सिर पर पत्थर मारने के बाद गला घोंटकर उसने चंचल की जान ले ली।

हत्या के बाद दीनू ने अपने पिता जरदान सिंह को सूचना दी, जिन्होंने उसे लाश छिपाने और गांव लौटने की सलाह दी। अगले दिन जरदान सिंह एम्बुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे और लाश को मुरैना के जंगल ले गए। वहां शव को जलाया गया, राख झाड़ियों में छिपा दी गई, और हड्डियों को चंबल नदी में बहा दिया गया।

हत्या के बाद 1 जनवरी 2025 को दीनू थाटीपुर थाने पहुंचा और चंचल की गुमशुदगी दर्ज कराई। इसके बाद उसने चंचल के मायकेवालों को भी सूचित किया। चंचल के भाई नवीन राजे ने दीनू पर शक जताया और पुलिस को जानकारी दी। जांच में दीनू की मोबाइल लोकेशन और संदिग्ध व्यवहार से पुलिस को मामले का संदेह हुआ। पूछताछ में दीनू ने हत्या की पूरी साजिश कबूल कर ली।

पुलिस ने मौके से कुछ हड्डियां बरामद कीं और जांच के बाद दीनू, उसके पिता जरदान सिंह और एम्बुलेंस चालक विश्वंभर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने हत्या और सबूत मिटाने की पूरी साजिश का खुलासा कर दिया है।

चंचल के मायकेवालों ने आरोपी को कड़ी सजा दिलाने की मांग की है। पुलिस अब मामले की गहराई से जांच कर रही है और अन्य साक्ष्य जुटा रही है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post