Jabalpur News: नशे में धुत कार चालक ने मचाया कोहराम, ई-रिक्शा और स्कोडा को मारी टक्कर, 2 मासूम सहित 5 घायल

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कटंगी रोड स्थित दीक्षित कॉलोनी के पास रविवार रात को एक तेज रफ्तार कार चालक की लापरवाही से बड़ा हादसा हो गया। नशे में धुत कार चालक ने पहले एक ई-रिक्शा को टक्कर मारी, जिससे रिक्शा नाले में जा गिरा। हादसे के वक्त रिक्शा में पांच लोग सवार थे। कार चालक की लापरवाही यहीं नहीं रुकी। भागने के प्रयास में उसने आगे जाकर एक स्कोडा कार को भी टक्कर मार दी।

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर एकजुट होकर कार चालक को पकड़ लिया। इसके बाद उन्होंने तुरंत माढ़ोताल थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी शशांक गर्ग को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी शराब के नशे में गाड़ी चला रहा था।

ई-रिक्शा में सवार पांच लोग इस हादसे में घायल हुए। इनमें से चार की पहचान दीक्षित कॉलोनी निवासी आशा वर्मा (58 वर्षीय), साक्षी वर्मा (29 वर्षीय), सात्विक वर्मा (5 वर्षीय), और शिवाक्ष वर्मा (2 वर्षीय) के रूप में हुई है। पांचवां व्यक्ति, जिसकी पहचान अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है, गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

घटना के बाद स्थानीय निवासियों में रोष व्याप्त है। उनका कहना है कि नशे में गाड़ी चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। लोगों ने पुलिस प्रशासन से सख्त कानून लागू करने की मांग की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post