दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। सिहोरा थाना क्षेत्र में शराब के नशे में एक युवक ने महिला और उसके बेटे को गालियां दी और रुपये की मांग करते हुए जान से मारने की धमकी दी। यह घटना कंकाली मोहल्ला के हनुमान मंदिर के पास रात करीब 00:30 बजे हुई।
श्रीमती सिया बाई (40 वर्ष) ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उनका मोहल्ला निवासी मोन्टी उर्फ सिद्धार्थ चौहान आए दिन शराब पीकर गाली गलौज करता है। आज रात वह उनके पास आया और शराब पीने के लिए 2 हजार रुपये की मांग करने लगा। जब रुपये नहीं दिए तो उसने महिला और उनके बेटे अंकित साहू को तलवार से जान से मारने की धमकी दी।
सिया बाई ने गालियां देने से मना किया, तो मोन्टी ने हाथ और मुक्कों से मारपीट कर उनकी उंगली और कलाई में चोट पहुंचा दी। महिला ने शोर मचाया तो बेटा अंकित साहू, अंचल साहू और मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे, तब मोन्टी वहां से भाग गया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी के खिलाफ धारा 296, 119 (1), 351 (2) बीएनएस के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है।