दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। रांझी थाना क्षेत्र में शादी समारोह के दौरान नाचने की बात पर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। मामला बड़ा पत्थर स्थित सरस्वती स्कूल ग्राउंड का है, जहां शिवकुमार चौधरी के भतीजे प्रशांत चौधरी की शादी में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना देर रात लगभग 11:30 बजे हुई। शादी समारोह में रिश्तेदार और समाज के लोग शामिल थे। कुछ मेहमान खाना खा रहे थे और कुछ डीजे पर नाच रहे थे। इसी दौरान लाला उर्फ संदीप चौधरी, विपिन चौधरी, मोहित केवट और बिट्टू चौधरी ने नाचने को लेकर सौरव कोल और संजय चौधरी से विवाद कर लिया।
विवाद बढ़ने पर आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए संजय चौधरी, रामबहोर चौधरी, श्यामलाल चौधरी और सौरव कोल पर हमला कर दिया। आरोप है कि संदीप उर्फ लाला और विपिन चौधरी ने हाथ-मुक्कों से मारपीट की, जबकि सौरव कोल पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया। इस हमले में रामबहोर के हाथ, श्यामलाल की उंगलियों, संजय के चेहरे और सौरव की नाक में गंभीर चोटें आईं।
चारों घायलों को तुरंत सिविल अस्पताल रांझी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।