दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। लार्डगंज थाना क्षेत्र में एक फूल व्यापारी के साथ विश्वासघात और गबन का मामला सामने आया है। न्यूरामनगर अमखेरा निवासी अनिल कुमार पटैल (40 वर्ष), जो लटकारी के पड़ाव स्थित सब्जी मंडी में फूल का थोक और फुटकर व्यवसाय करते हैं, ने अपने कर्मचारी दीपांशु पटैल पर 8 लाख 45 हजार रुपये के गबन का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
अनिल कुमार पटैल ने बताया कि दीपांशु पटैल जून 2024 से उनकी दुकान पर काम कर रहा था। उसे प्रतिदिन 300 रुपये मजदूरी के हिसाब से महीने के 9 हजार रुपये वेतन दिया जाता था। दीपांशु दुकान पर आने वाले ग्राहकों से नकद और ऑनलाइन भुगतान लेता था, लेकिन वह इन रुपयों को अपने निजी उपयोग में खर्च कर देता था।
बीते 6 महीनों में व्यापार में लगातार हो रहे घाटे से परेशान होकर अनिल कुमार ने जांच की, तो पाया कि दीपांशु ने उनकी दुकान से 8 से 10 लाख रुपये के माल का गबन किया है। पूछताछ करने पर दीपांशु ने स्वीकार किया कि उसने यह रकम अपने व्यक्तिगत खर्चों में उपयोग की है और इन पैसों से एक आईफोन और बुलेट मोटरसाइकिल खरीदी है।
पुलिस ने जांच के दौरान दीपांशु के इंडियन बैंक डुमना शाखा के खाते की ट्रांजेक्शन जानकारी निकाली, जिसमें पता चला कि नौकरी के दौरान दीपांशु के खाते में 8,45,354 रुपये का ट्रांजेक्शन हुआ है, जबकि नौकरी शुरू करते समय उसकी बचत मात्र 10,100 रुपये थी।
आरोपी दीपांशु पटैल के खिलाफ धारा 316 (4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।