दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गढ़ा थाना क्षेत्र में एक चाट विक्रेता से जबरन वसूली और मारपीट का मामला सामने आया है। कृपाल चौक गुप्तेश्वर निवासी ओमप्रकाश गुप्ता (42 वर्ष) ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि वह गुप्ता होटल के पास समोसा और चाट की दुकान लगाता है।
गत रात करीब 10 बजे ऋषभ मिश्रा, उदय पासी और अभिषेक बर्मन चाट दुकान पर आए और एयरगन जैसी वस्तु दिखाकर डराने लगे। उन्होंने खुद को स्थानीय गुंडा बताते हुए ओमप्रकाश से 1 हजार रुपये की मांग की।
जब ओमप्रकाश ने पैसे देने से इनकार किया, तो आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। ऋषभ मिश्रा ने ओमप्रकाश के गाल पर थप्पड़ मारा, जबकि उदय पासी और अभिषेक बर्मन ने हाथ-मुक्कों से उसकी पीठ पर चोट पहुंचाई। जाते समय आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी।
ओमप्रकाश की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। घटना पर धारा 296, 115 (2), 119(1), 351 (2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।