दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कटंगी थाना क्षेत्र में सड़क किनारे बस का इंतजार कर रहे मजदूरों को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। घटना गत शाम करीब 6:30 बजे शक्ति वेयरहाउस के पास हुई।
दमोह जिले के अजंनी वार्ड निवासी गिरधारी अठया (23 वर्ष) ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह और उसका भाई पप्पू अठया, देवेन्द्र साहू, माखनलाल, परवत और रज्जाक अली मटर तोड़ने के लिए खेत में गए थे। मटर तोड़ने के बाद वे घर लौटने के लिए सड़क किनारे बस का इंतजार कर रहे थे।
इसी दौरान जबलपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार (एमपी 20 सीए 2733) के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए उनके भाई पप्पू अठया, माखनलाल, परवत और रज्जाक अली को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में सभी मजदूरों को हाथ-पैर और शरीर में गंभीर चोटें आईं।
घायलों को प्राइवेट वाहन से उपचार के लिए देवेन्द्र साहू के साथ जबलपुर भिजवाया गया। पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ धारा 281 और 125ए बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर शुरू कर दी है।
Tags
jabalpur